चंदौली, नवम्बर 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर स्थित फूड प्लाजा में रविवार की देर रात दस बजे शार्ट सर्किट से लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाई। तब तक हजारों रुपये का खाने पीने का सामान जल गया। वहीं घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही।इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक-दो पर यात्री सुविधा के लिए खान-पान का फूड प्लाजा है। जहां यात्रियों को हमेशा जमावड़ा बना रहता है। काफी व्यस्त प्लेटफार्म होने के कारण यात्रियों के भी खाने पीने का सामान लेने के लिए भीड़ रहती है। इस क्रम में रविवार की देर रात लगभग दस बजे अचानक प्लेटफार्म संख्या एक की तरह किचेन की ओर शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान आग लगने से धुआं क...