जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- टाटानगर स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर कोलकाता के मौलाअली निवासी सुबीर मंडल 51 वर्ष की मौत हो गई। वह एक अन्य साथी के साथ एक क्लब में साउंड सिस्टम की मरम्मत करने दो दिन पूर्व जमशेदपुर आया था। बुधवार को साथियों के साथ रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोलकाता जाने के लिए वह टाटानगर स्टेशन आया था लेकिन प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर जाने के दौरान फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान उसके सीने में दर्द होने लगा और चंद सेकेंड में मौत हो गई। परिजनों ने उसके पहले से हार्ट मरीज होने की जानकारी दी। इससे रेल पुलिस ने सनहा दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसे वे कोलकाता ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...