बक्सर, मई 21 -- बक्सर, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित रोटरी क्लब द्वारा संचालित पार्क में फिर से रौनक आएगी। जानकारी के अनुसार पार्क की देखरेख करनेवाले केयरटेकर के निधन के बाद से पार्क बदहाल हो गया था। लंबे समय से साफ-सफाई नहीं होने से यहां झाड़ियां और घास-फूस उगने से यात्रियों को बैठने और विश्राम करने में असुविधा हो रही थी। लेकिन, रोटरी क्लब ने यात्रियों की सुविधा और पार्क को व्यवस्थित करने को प्राथमिकता देते हुए पुन: सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। क्लब के सदस्य पार्क की सफाई करते हुए झाड़ियों की कटाई, पुराने पौधों की छंटाई तेज़ी से कर रहे हैं। एक-दो दिनों में जमीन समतल कर नई घास लगाई जाएगी। रोटरी के प्रोजेक्ट चेयरमैन मंजेश केसरी ने बताया कि पार्क को न केवल यात्रियों के लिए आरामदायक स्थल बनाया ...