जमशेदपुर, फरवरी 3 -- टाटानगर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन की लंबाई बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इंजीनियरिंग समेत अन्य विभागों के सुपरवाइजर की संयुक्त टीम ने शनिवार को प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। टीम द्वारा एक बार फिर निरीक्षण के बाद विस्तार का नक्शा व प्राक्कलन बनेगा। दरअसल, चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया के निरीक्षण में प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने का मुद्दा पार्सल कर्मचारियों ने उठाया था, क्योंकि लंबाई कम होने से पार्सल उतारने-चढ़ाने में दिक्कत होती है। जबकि दिव्यांग बोगी लाइन पर खड़ी होने से हंगामा भी हो चुका है। वहीं, पार्सल नहीं उतरने पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज कराते रहते हैं। इससे पूर्व टाटानगर स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप के निरीक्षण में भी प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने का मुद्दा रेल अधिकारियों के समक्ष उठा था। इधर, पार्सलकर्मियो...