मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में बीती रात बैठे यात्री का बैग चोरी हो गया। वह पुणे जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पीड़ित की सूचना पर रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है। जिगना थाना क्षेत्र के चड़ैचा गांव निवासी शिवम कुमार मिश्रा कुछ दिनों पूर्व पुणे स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में साक्षात्कार देकर आए थे। इसी कंपनी में उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करना था। शनिवार को पुणे जाने के लिए वें घर से निकले। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्हें पुणे दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से जाना था। वें स्टेशन के प्रतीक्षालय में बैठे थे। ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान शिवम का बैग चोर चुरा ले गए। घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक व्यक्ति यात्री का बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित यात्री ...