बक्सर, अगस्त 19 -- बक्सर। मां को ट्रेन पकड़वाने स्टेशन आए अधेड़ की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। राजपुर थाना के खीरी गांव निवासी आलम शाह रंगसाज 55 के मुताबिक बीते सोमवार को वे अपनी मां को लेकर बक्सर स्टेशन आए थे। बाइक कार पार्किंग के पास लगा मां को लेकर स्टेशन की तरफ चले गए। महज पांच मिनट बाद लौटे तब तक बाइक गायब हो चुकी थी। काफी प्रयास के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने टाउन थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...