अररिया, फरवरी 18 -- निर्मली, एक संवाददाता। नगर के रेलवे स्टेशन के पास दसलाख चौक पर सड़क में बड़ा गड्ढा बन जाने से वाहनों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। स्थानीय मनोज राम, अभिराम झा, दीपक कुमार, रमेश कुमार, जावेद अनवर आदि ने बताया कि स्टेशन परिसर के पास रेलवे अंडरपास होकर हाइ स्कूल की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है। जिससे होकर चार एवं दो चक्का वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी होती है। अक्सर रात के अंधेर एवं कुहासा में वाहन चालक को स्टेशन परिसर जाने में बड़ा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया कि गड्ढा धीरे धीरे इतना बड़ा होते जा रहा है कि कई वाहन गड्ढे में फंस कर क्षतिग्रस्त भी हो रहा है। लोगो ने नगर प्रशाशन से उक्त सड़क मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...