बेगुसराय, जुलाई 25 -- बेगूसराय। शुक्रवार की सुबह हुई तेज बारिश के बाद बेगूसराय स्टेशन के मुख्य गेट के पास एनएच पर जलजमाव से स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलयात्री हों या अन्य राहगीर, सभी को इस गंदे पानी से ही गुजरना पड़ रहा है। स्टेशन के पास एनएच की सड़क टूटी होने से इस पानी के बीच से गुजरने वाले बाइक सवार भी गिर जा रहे हैं। एनएचएआई द्वारा अब तक जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...