शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। सोमवार को शामली रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात वृद्ध का शव पडा मिला। सूचना पर पहुंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को शामली रेलवे स्टेशन के बाहर रेलपार गली नंबर 10 के बाहर एक 70 वर्षीय बुर्जुग का शव पडा मिला। शव को देख आसपास मौजूद लोगों में हडकंप मच गया और उन्होने मामले की सूचना थाना आदर्शमंडी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बुर्जुग के शव की तलाशी लेते हुए शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शव की कोई शिनाख्त नही हो सकी। मृतक की जेब से 20 रूपये और मंडल माचिस बरामद हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि मृत...