बक्सर, अप्रैल 3 -- पेज चार के लिए ----- महाआरती 2002 में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी चैत्र नवरात्र के महाआरती में उमड़ती हैं भक्तों की भीड़ फोटो संख्या-13, कैप्सन-गुरूवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन स्थित मां दुर्गा मंदिर में आरती में शामिल श्रद्धालु। डुमरांव, संवाद सूत्र। चैत्र नवरात्र में देवी मंदिरों का महत्व बढ़ जाता हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप बना दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हैं। इस मंदिर को लेकर मान्यता हैं कि सच्चे मन से जो भी भक्त शीश झुकाकर मन्नतें मांगता हैं तो माता रानी उनकी मुराद पूरी करती हैं। शहरवासी सुखद यात्रा को लेकर मां का दर्शन कर ट्रेन और बस पर चढ़ते हैं। नवरात्रि के हर शाम आयोजकों द्वारा इस मंदिर में महाआरती का आयोजन होता हैं, जिसमें टेक्सटाइल कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, चाणक्यपुरी कॉलोनी, प्...