जमशेदपुर, जुलाई 16 -- इलेक्ट्रोनिक्स बैरियर शुरू होने तक होगा मैनुअल रसीद से शुल्क वसूली चक्रधरपुर मंडल के सहायक वाणिज्य निरीक्षक ने किया पार्किंग निरीक्षण जमशेदपुर वरीय संवाददाता टाटानगर स्टेशन के ड्रापिंग लाइन में यात्रियों या उनके परिजन से ज्यादा शुल्क लेने की निगरानी का जिम्मा टिकट निरीक्षक को सौंपा गया है। इससे तीनों शिफ्ट में एक टिकट निरीक्षक आरपीएफ जवान के साथ ड्रापिंग लाइन के निकास गेट पर रहते हैं ताकि, पार्किंग कर्मचारी मैनुअल रसीद देकर किसी से ज्यादा पैसा नहीं ले सके। जबकि, वाहन सवार के 10 मीनट में ड्रापिंग लाइन से निकलने पर भी नजर रखी जा रही है। इधर, चक्रधरपुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य निरीक्षक ने भी टाटानगर स्टेशन और पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। एसीएम ने ड्रापिंग लाइन से निकलने के दौरान शुल्क वसूलने में समय के बाबत पूछत...