हापुड़, मार्च 2 -- हापुड़। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे जीर्णोद्वार कार्य का मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजकुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवक्ता के साथ तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं सांसद प्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के बाहर लगी दीवार को हटवाने को लेकर चर्चा की। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह रेलवे अधिकारियों की टीम के साथ यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन और दोयमी फ्लाई ओवर के मध्य चल रहे ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल के प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली ने बताय...