भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेशन से लेकर पार्किग की सफाई की गई है। सोमवार की सुबह पांच बजे ही मालदा रेल मंडल के प्रबंधक और ईसीआर के डीआरएम छत्रसाल सिंह पहुंच जाएंगे। पहले जीएम के भी आने की चर्चा थी। लेकिन इस मामले को लेकर मालदा डीआरएम ने इनकार कर दिया है। रेल एसपी रमण कुमार चौधरी भी सुबह छह बजे के करीब स्टेशन पर पहुंच कर सुरक्षा की कमान संभाल लेगें। आरपीएफ एएससी हीरा प्रसाद सिंह शनिवार को ही आकर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया है। स्टेशन पर जीआरपी के 50 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। रेल पटरी से लेकर स्टेशन के सभी हिस्सों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। पार्किंग एरिया के आसपास सादे लिबास में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। संदिग्ध...