गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति से यात्रियों को परेशानी हो रही। इसको लेकर शहर विधायक ने लेकर केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर कार्यप्रणाली की समीक्षा के साथ मौके पर निरीक्षण की मांग की है। शहर विधायक ने पत्र में लिखा कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं। दिल्ली से पहले गाजियाबाद प्रमुख स्टेशन है, इसकी वजह से भी यहां यात्रियों का भारी दबाव रहता है। गाजियाबाद स्टेशन पर पिछले कुछ समय से स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए विकास कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कई बार परेशानी होती है। इसको लेकर शहर विधायक संजीव शर्मा ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कार्य में तेजी लाने की मांग की है। ...