फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराए जाने वाले कामों की वीडियोग्राफी शुरू हो चुकी है। ड्रोन की मदद से कराए जाने वाले विभिन्न कामों की जायजा लेने के साथ ही उसमें रहने वाली कमियों को भी परखा जाएगा। जिसके बाद उद्घाटन से पूर्व ही उन कमियों को दुरुस्त करवाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार सहित अन्य स्थानों पर कराए जाने वाले निर्माण कार्य व सुंदरीकरण के कामों को परखने के लिए मंडल स्तर पर निगरानी की जा रही है। जिसके क्रम में ड्रोन की मदद से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जा रही है। वहीं रात के समय स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ड्रोन की मदद से जलने वाली फसाड लाइट संग डेकोरेटिव पोल आदि की जानकारी की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के द्रष्टिगत आरपीएफ के जवान भी निगरानी कर रहे हैं। डीआरएम के पीआरओ अमित सिंह ने...