मोतिहारी, मई 18 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। ढाका, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व पटना के लिए घोड़ासहन से प्रतिदिन ढाई दर्जन से अधिक बसें आती जाती हैं। लेकिन इनके लिए कहीं भी व्यवस्थित पड़ाव नहीं है। सभी बसें स्टेशन की ओर जाने वाली रेलवे की सड़क के आधे भाग को अतक्रिमित कर खड़ी रहती है। ऐसे में स्टेशन, प्रखंड कार्यालय, वद्यिुत कार्यालय व रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है। बस के यात्रियों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस कथित बस स्टैंड में बने सरकारी यात्री प्रतीक्षालय को पर भी अवैध कब्जा है। आग उगलती गर्मी में लोग आसपास की दुकानों में बैठ कर बसों का इंतजार करते हैं। पीने के पानी के लिए एकमात्र चापाकल से पानी लेने में भी मशक्कत करनी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...