बलिया, जुलाई 9 -- बलिया, संवाददाता। रेलवे स्टेशन के उत्तरी परिसर में होने वाले सुंदरीकरण कार्य के लिए पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है। एक तरफ की दुकानों को कुछ दिन पहले ही गिरा दिया गया था, जबकि बुधवार को दूसरी ओर की दुकानों तथा एक मकान को ध्वस्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर नये भवन का निर्माण हो रहा है। कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उसमें टिकट काउंटर के साथ ही कैफेटेरिया आदि बनाये जायेंगे। इस पर लगभग 49 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके साथ ही परिसर में पार्क आदि का निर्माण होगा। इसके लिए महुआ मोड़ से स्टेशन की ओर आने वाले रास्ते पर निर्मित दुकानों को भी हटाया जा रहा है। रेल सूत्रों की मानें तो पश्चिम दिशा में निर्मित दुकानों को एक सप्ताह पहले गिरा दिया गया था। ब...