लखनऊ, अगस्त 27 -- रात को कुछ घंटे के लिए हुई मूसलाधार बारिश में चारबाग स्टेशन के रेलवे ट्रैक के बगल में एक से डेढ़ फिट तक पानी भर गया। प्लेटफार्मों पर लगे शेड चूने लगे, जिससे प्लेफार्म पर पानी भर गया। सर्कुलेटिंग एरिया में जलभराव के कारण एक आटो वाले को सड़क पर गड्ढा नहीं दिखा, उसमें फंस कर पलट गया। जिसके कारण ऑटो पर बैठे कुछ यात्रियों को चोटें आईं। सोमवार की देर रात शहर के कुछ हिस्सों में काफी तेज बारिश हुई। इसमें चारबाग स्टेशन क्षेत्र भी शामिल रहा। तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के बगल वाले खाली स्थानों पर एक से डेढ़ फिट तक पानी भर गया। इस जलभराव के कारण सिग्नल पर कोई असर न पड़े, इसलिए स्टेशन प्रसाशन ने बारिश खत्म होने के बाद देर रात से सुबह तक पंप लगा कर पानी निकलवाया। उधर, प्लेटफार्म नंबर एक के शेड से पानी टपकने के कारण यात्रियों की दिक...