जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- टाटानगर स्टेशन की वीआईपी लाइन को स्टील एंगल लगाकर बंद करने के निर्णय का आजसू ने कड़ा विरोध किया है। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को स्टेशन पहुंचे और नारेबाजी करते हुए स्टेशन निदेशक सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने कहा कि वीआईपी लाइन बंद होने से ड्रॉपिंग लाइन में यात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। वीआईपी वाहनों के खड़े रहने से चार और दोपहिया वाहनों को कई मिनट तक लाइन में रुकना पड़ता है, जिससे पार्किंग ठेकेदार 10 मिनट से अधिक रुकने पर शुल्क वसूलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे एंबुलेंस और दमकल जैसी आपात सेवाओं की त्वरित आवाजाही प्रभावित होगी। दिव्यांग और आम यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही ट्रेनों के लेट चलने का विषय भी ...