अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं को परखा। कई बिंदुओं पर सुधार की जरूरत बताई। डीआरएम ने स्पष्ट किया कि रेलवे का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, सुरक्षित सफर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना है। स्पेशल ट्रेन से अलीगढ़ पहुंचे डीआरएम ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अलीगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इसमें कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेशन की पुरानी इमारत को पहले हैरिटेज संरचना के रूप में संरक्षित करने पर विचार किया गया था,...