प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। छिवकी रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था को लेकर यात्रियों में फैली नाराजगी के बाद आखिरकार रेलवे प्रशासन हरकत में आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता गोपालजी खरे की शिकायत और हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्किंग ठेकेदार को तलब किया और जवाब मांगा है। रेलवे ने साफ निर्देश दिए हैं कि मंगलवार से पार्किंग रसीद पर "पार्किंग एट ओन रिस्क" (स्वयं के जोखिम पर पार्किंग) नहीं छपेगा। बीते 12 जुलाई की सुबह अधिवक्ता गोपालजी खरे अपनी माता और पत्नी को चंबल एक्सप्रेस में बैठाने छिवकी स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने पार्किंग में अपनी कार खड़ी की और शुल्क का भुगतान भी किया लेकिन जो पर्ची उन्हें मिली, उसमें साफ लिखा था पार्किंग एट ओन रिस्क यानि अपन...