धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद धनबाद स्टेशन पर लगातार अभियान के बावजूद देशी शराब का अवैध धंधा बंद नहीं हो रहा है। शनिवार को आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर चार महिलाओं को देशी शराब बेचते रंगेहाथ पकड़ा। चारों को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। उनके पास से आठ बोतलों में भरीं 18 बोतल देशी शराब भी जब्त की गई है। चारों को सात-आठ महीने पहले भी आरपीएफ ने पकड़ा था। न्यायिक अभिरक्षा से छूटने के बाद चारों फिर से शराब बेचने में सक्रिय हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...