गया, सितम्बर 12 -- टनकुप्पा स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब आठ बजे एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान डाउन लाइन से तेज रफ्तार मालगाड़ी सामने से रही थी। ट्रेन को अचानक नजदीक आता देख चालक घबराकर बाइक को ट्रैक पर ही छोड़ कर भाग निकला। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। लेकिन, बाइक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने का प्रयास किया। तब तक ट्रेन बाइक से टकरा गई। बाइक सवार की थोड़ी देर की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मालगाड़ी से टकराकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के कारण करीब 20 मिनट तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। पुलिस ने मामले म...