अररिया, अप्रैल 28 -- विभिन्न मांगों के समर्थन में आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मीपुर स्टेशन पर किया प्रदर्शन आक्रोशित ग्रामीण स्टेशन भवन के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का लगा रहे थे आरोप कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि विभिन्न मांगों के समर्थन में आक्रोशित लोगों ने रविवार को अररिया-गलगलिया रेलखंड स्थित लक्ष्मीपुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। ये ग्रामीण स्टेशन भवन के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया रहे थे। इसके इन लोगों की मुख्य मांगों में डोम टोला से डोरिया जाने वाली मुख्य सड़क में ब्रिज संख्या 65 से स्टेशन तक संपर्क पथ बनाने, रेलवे स्टेशन का नाम नयनपुर लक्ष्मीपुर रखने, ब्रिज संख्या 63 से 65 तक संपर्क पथ बनाने, रेलवे स्टेशन पर रैक पाउंट बनाने आदि शामिल था। प्रर्शनकािारयों शामिल भाजपा नेता प्रदीप यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत यादव, भारतेन्दू...