प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों की सुरक्षा के लिए आदेश जारी किया है। स्टेशन और यार्ड में खड़ी ट्रेनों को सुरक्षित करने के लिए लोडेड या अनलोडेड कोच अथवा वैगन और इंजन को जंजीर, स्कॉच ब्लॉक और पैडलॉक से मजबूती से बांधने की सख्त व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोका जा सके। आदेश के मुताबिक, सहायक लोको पायलट और ट्रैफिक स्टाफ को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि गाड़ियों के पहियों पर कम से कम चार लकड़ी के वेज या स्किड्स लगाए जाएं। इसके अलावा ट्रेन के दोनों सिरों पर ब्रेक लगाने के साथ ही, यदि संभव हो तो स्टेशन पर कंट्रोल पैनल के जरिए सुरक्षा की निगरानी भी की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन सुरक्षा उपायों को लागू करने के बाद संबंधित स्टेशन मास्टर को ट्रेन की स...