जमशेदपुर, दिसम्बर 12 -- टाटानगर रेल पुलिस अभी अज्ञात शव के शिनाख्त में जुटी है लेकिन दोनों मृतक के परिजनों का पता नहीं चल रहा है। जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस के जनरल कोच से अज्ञात अधेड़ 50 वर्ष का शव टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की सूचना पर उतारा गया था जबकि, 7 दिसंबर को टाटानगर स्टेशन की ड्रॉपिंग लाइन से एक अज्ञात अधेड़ 50 वर्ष का शव आरपीएफ की रिपोर्ट पर बरामद हुई थी। रेल पुलिस ने दोनों शव के मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज पोस्टमार्टम करा दिया लेकिन मृतकों की पहचान के लिए कोल्हान के विभिन्न थानों से संपर्क कर रही है। जीआरपी के अनुसार, दोनों शव से यात्रा टिकट नहीं मिलने से जीआरपी की परेशानी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...