मुंगेर, नवम्बर 13 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। दिल्ली में कार ब्लास्ट के दूसरे दिन भी रेल व सिविल एरिया की पुलिस हाई अलर्ट रही। विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान जारी रहा, वहीं ट्रेनों व स्टेशनों पर भी डॉग स्क्वयार्ड दस्ता सहित मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामानों की जांच की गयी। जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट के इंस्पेक्टर राजीव नयन की अगुवाई में जांच टीम ने प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार सहित सामान्य प्रतीक्षालय कक्ष, प्रथम महिला व पुरूष प्रतीक्षालय कक्ष, पार्सल विभाग, टिकट काउंटर और वाहन स्टैंड में जांच की। इंस्पेक्टर राजीव नयन ने कहा कि हर ट्रेन की विशेष जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की विस्फोटक पदार्थ व उससे संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके। हालांकि दो दिनों से एसी कोई अपात्तिजनक ...