जमशेदपुर, मई 9 -- टाटानगर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की चौकसी बढ़ा दी गई है। गुरुवार को आरपीएफ जवानों ने डॉग स्क्वायड की मदद से स्टेशन पर औचक जांच अभियान चलाया। बुधवार रात टाटानगर के रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने भी स्टेशन पहुंचकर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर जीआरपी की सतर्कता जांची। इधर, त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से हथियारों का जखीरा (8 देसी पिस्तौल व 16 मैगजीन) बरामद होने की सूचना के बाद आरपीएफ की चौकसी ज्यादा बढ़ गई है। इससे टाटानगर की कई ट्रेनों में खोजी कुत्ता की मदद से जांच अभियान चलाया गया। वहीं, आरपीएफ में कई दिन पूर्व से जवान व अफसर की छुट्टियां रद्द हुई है। मालूम हो कि पहलगाम की घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने स्टेशनों को सतर्क कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर सादी वर्दी में भी जवान प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में गश्त करते ह...