आगरा, मई 28 -- बुधवार को स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप टीम ने ईदगाह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। टीम ने नवनिर्मित बिल्डिंग, खानपान सेवा, पेयजल, यात्रियों के बैठने की सुविधा, स्टेशन की सफाई व्यवस्था को देखा। यात्री सुविधाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने के लिए टीम के सदस्यों ने स्टेशन पर कार्यरत निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों की काउंसिल की। निरीक्षण करने वाली टीम में डीसीएम बीएस चौहान, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना यादव, पीसी अग्रवाल, मुकेश मीणा, जितेंद्र कुमार, टीके अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...