भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर स्टेशन पर इन दिनों वीआईपी एरिया में भी छिनतई की घटना हो रही है। अब बदमाश रेलवे अधिकारी के परिजनों को ही निशाना बनाने का काम शुरू कर दिया है। छह माह के दौरान भागलपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मी के दो परिजन और तीन रेलवे कर्मी के साथ ही मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। शुक्रवार सुबह एक नबंर प्लेटफार्म पर स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश के भाई संजीव कुमार का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गया। स्टेशन के कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज की जांच में कुछ सामने नहीं आया। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जेब से मोबाइल निकालने के बाद बदमाश ट्रैक पर कूद कर प्लेटफॉर्म दो पर भाग गया। पांच माह पहले भी स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह की भाभी से ट्रेन में चढ़ने के दौरान चेन छिनतई की थी। पांच माह पहले ह...