प्रयागराज, जनवरी 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर अनुमान से कम भीड़ होने के बाद रेलवे प्रशासन ने रविवार को यात्रियों को राहत दी। प्रयागराज जंक्शन सहित सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी और प्रयाग स्टेशन पर लागू महाकुम्भ जैसी सख्त पाबंदियां हटा दी गई हैं। इसके साथ ही प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस और सिटी साइड दोनों ओर से यात्रियों का प्रवेश फिर से शुरू कर दिया गया है। हालांकि गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण आरक्षित यात्री परेशान हुए। पौष पूर्णिमा पर भीड़ की आशंका को देखते हुए पहले महाकुम्भ की तर्ज पर एकल दिशा प्रवेश और निकास व्यवस्था लागू की गई थी लेकिन स्नान पर्व के दिन अपेक्षा से कम श्रद्धालु और यात्री आए, जिससे सामान्य यात्रियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात को देखते हुए रविवार ...