मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान एवं पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त सुरक्षा रणनीति तैयार की है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। इस सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर व सोनपुर मंडल ने भी अपने सभी स्टेशनों, रेल प्रतिष्ठानों तथा वंदे भारत, अमृत भारत, शताब्दी, राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है। दोनों रेल मंडलों ने अपने सभी प्रमुख व संवेदनशील स्टेशनों पर उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किये हैं। साथ ही जंक्शन, प्लेटफॉर्म, ट्रेन आदि में औ...