कटिहार, फरवरी 23 -- कटिहार। कटिहार रेल मंडल के डीआरएम द्वारा भेजा गया प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इस स्वीकृति के बाद कटिहार रेल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाया जायेगा। इस मशीन के लगने से जनरल टिकट कटाने के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पडे़गा। यात्री अपने मोबाइल में मौजूद यूपीआई या फिर क्यूआर कोड के माध्यम से जनरल रेल यात्रा टिकट प्राप्त कर सकते हैं। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि बुकिंग काउंटर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कटिहार रेल मंडल स्तर से रेलवे बोर्ड को एटीवीएम लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को हरी झंडी रेलवे बोर्ड से मिल गई है। कटिहार रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में करीब 18 एटीवीएम मशीन लगाया जायेगा। इसके लिए कटिहार रेलवे स्टेशन पर 4, एनजेपी ...