मुरादाबाद, जुलाई 4 -- मंडल में अमृत भारत योजना में चिन्हित रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज(एफओबी)डिजाइन बदला है। स्टेशन पर यात्रियों की संख्या व लागत के मद्देनजर ओवर ब्रिज की चौड़ाई घटी है। मंडल में चिन्हित छह स्टेशन पर एफओबी की चौड़ाई 12 मीटर है। पर छह स्टेशन साढ़े सात व चार स्टेशनों पर ओवर ब्रिज तीन मीटर चौड़ा बनाए जाएंगे। जबकि हर्रावाला स्टेशन पर एफओबी के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त, 2023 को देश के 508 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया था। इनमें मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन चिन्हित हुए। मंत्रालय ने स्टेशनों को संवारने से लेकर यात्री व कारोबारियों के लिए सुविधाएं के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। नई स्टेशन बिल्डिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग एरिया के अलावा एक से दूसरे प्लेटफार्म तक आने जाने के लिए ब...