बरेली, अप्रैल 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे स्टेशनों पर बंदर आए दिन यात्रियों पर हमला कर देते हैं और हाथों से खाने-पीने की वस्तुएं छीनकर भाग जाते हैं। रेल प्रशासन संबंधित नगर निगम, नगर पंचायतों को पत्र लिखता है, लेकिन उन पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। रेलवे स्टेशनों पर साल लगभग 20 हजार यात्री बंदरों के कटाने से घायल होते हैं। रेलवे के अनुसार, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, रामगंगा, सीबीगंज, कैंट, इज्ज़तनगर स्टेशन ही नहीं छोटे बड़े भारत में करीब 7200 स्टेशनों में 2175 स्टेशन हैं, जहां पर बंदरों का आतंक हैं। शहरी क्षेत्रों में जो रेलवे स्टेशन हैं। वहां बंदरों के हमले में हर साल 20 हजार से अधिक रेल यात्री घायल होते हैं। रेलवे संबंधित जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर पंचायतों को बंदर पकड़ने को पत्र लिख लिखकर परेशान हो गया है। पत्रों का कोई...