प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज। गुटखा और पान खाकर रेलवे स्टेशन परिसर व पटरियों पर मुंह से पिचकारी चलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध रेलवे ने ऐसा अभियान चलाया एक ही दिन में 170 लोग पकड़े गए। जबकि एक से 28 दिसंबर के बीच ढ़ाई हजार से अधिक यात्री गंदगी करते हुए पकड़े गए। इनसे रेलवे ने चार लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में चलाए गए इस व्यापक अभियान का मुख्य उद्देश्य 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत' के संदेश को धरातल पर उतारना है। 18 दिसंबर का दिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सबसे भारी रहा,एक ही दिन में 170 मामले दर्ज कर 22,050 की जुर्माना वसूला गया। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों में थूकने व कचरा फैलाने वाले 2,815 यात्रियों को पकड़ा और उनसे 4,04,800 का जुर्माना वसू...