लखनऊ, अप्रैल 21 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम ने सोमवार को लखनऊ से मैलानी जंक्शन तक रेल खंड का निरीक्षण किया। विभिन्न स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। तय समय में उन्हें पूरा का निर्देश दिया। डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बक्शी का तालाब, सिधौली, सीतापुर, लखीमपुर, गोलागोकर्ण नाथ और मैलानी स्टेशनों पर स्टेशन भवन, समपार फाटक, पुल, सिग्नल, स्टेशन यार्ड और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, साफ-सफाई, खानपान स्टाल और पेयजल व्यवस्था को देखा। सीतापुर, लखीमपुर, गोलागोकर्ण नाथ और मैलानी स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्हें तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया। स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने के ...