प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज मंडल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को प्रयागराज, छिवकी, कानपुर, अनवरगंज, टूंडला, मिर्जापुर, बारगढ़ सहित कई स्टेशनों पर स्वच्छ नीर अभियान चलाया गया। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर पेयजल के सभी स्रोतों की जांच की गई। जैविक और तकनीकी उपायों से जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण कार्य किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...