प्रयागराज, मई 28 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडिंग पर लगाम कसने के लिए तकनीकी नवाचार की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। रेलवे अब वर्दी में घूमने वाले अवैध वेंडरों की पहचान और निगरानी के लिए क्यूआर कोड और आरएफआईडी तकनीक का इस्तेमाल करेगा। इस नई व्यवस्था के तहत हर अधिकृत वेंडर को एक विशेष पहचान पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग और क्यूआर कोड शामिल होगा। क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री किसी भी वेंडर की प्रामाणिकता और रजिस्ट्रेशन की जानकारी तत्काल देख सकेंगे। वहीं, आरएफआईडी कार्ड की मदद से रेलवे अधिकारियों को वेंडर की गतिविधियों पर रियल टाइम में नजर रखने में सुविधा होगी। प्रयागराज मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक...