लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रेलवे स्टेशनों पर ठंडे पानी लेने के लिए यात्रियों को जूझना पड़ रहा है तो बस अड्डा पर ठंडे पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा है। प्यास बुझाने के लिए अधिकतर यात्रियों को खरीद कर ठंडा पानी पीना पड़ रहा है। चारबाग स्टेशन पर हर प्लेटफार्म पर पांच से छह स्थानों पर पानी के प्वांइट बने हुए हैं, पर इनमें ठंडा पानी नहीं आता। प्लेटफार्म एक पर ठंडा पानी के लिए कैंटीन के पास एक प्वाइंट है। ट्रेनों के आने पर यहां भीड़ इतनी हो जाती है कि पानी लेने के लिए जंग जैसे हालात हो जाते हैं। इस भीड़ में घुस कर कई लोग पानी लेने में सफल हो जाते हैं तो कइयों को मायूसी हाथ लगती है। अन्य प्लेटफार्मों पर भी कमावेश यही हालात बन रहे हैं। प्रत्येक प्लेटफार्म पर दो-दो वॉटर कूलिंग मशीन हैं पर भीषण गर्मी में पानी की मांग के आगे यह कम पड़ र...