लखनऊ, नवम्बर 27 -- पारा इलाके में पिंक सिटी गंगा विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह दबंगों ने स्टेशनरी दुकानदार दीपक मिश्रा के बेटे को पीट दिया। रात में जानकारी होने पर दीपक शिकायत लेकर दबंगों के घर पहुंचे तो उन्होंने अभद्रता की। दीपक भागे तो उन्हें दौड़ाकर पीटा। बचाव में दौड़ीं महिलाओं को पीटा, अभद्रता की। दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार किया है। हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है। गंगा विहार कॉलोनी निवासी पति दीपक मिश्रा घर से थोड़ी दूर स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। बुधवार सुबह उनका बेटा वैभव दुकान पर चाय देने गया था। आरोप है कि तभी बेटे के बाइक तेज चलाने को लेकर समीर खान ने रोक लिया। गालीगलौज कर पीट दिया। रात दीपक घर पहुंचे बेटे ने जानकारी दी। दीपक अपने भाई अमरदीप, आशीष मिश्रा, आशीष दुबे के साथ समीर के...