संवाददाता, जुलाई 13 -- यूपी के अम्बेडकर नगर में बुनकर नगरी टांडा के मोहल्ला छज्जापुर के दक्षिण गली में स्थित सरदार सुरेंद्र सिंह स्टेशनरी के थोक विक्रेता के तीन मंजिला भवन में रविवार की रात आग लग गई। आग इतनी भयंकर रही कि पूरे जनपद के फायर ब्रिगेड, एनटीपीसी के केंद्रीय सुरक्षा बल की फायर ब्रिगेड के छः घंटे प्रयास के बाद भी रविवार की दोपहर तक आग बुझ नहीं सकी है। इस भयंकर आग की वजह से पूरे नगर में अफरातफरी का माहौल रहा। फायर ब्रिगेड सायरन की आवाज से पूरा नगर गूंजता रहा। इस भयंकर आग से सुभाष चंद्र अग्रहरी बगल के मकान कि छतें व दीवारें फट गई। फायरकर्मी बगल के मकानों से स्टेशनरी के भवन में लगी आग को बुझा रहे हैं, लेकिन रह रह कर आग भड़क जा रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन बिजली की शार्ट सर्किट से ही आग लगने की पूरी संभावना है...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.