संतकबीरनगर, मई 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद से पाकिस्तान से बढ़े तनाव को लेकर हर कोई एलर्ट है। जिला प्रशासन ने भी कमर कस लिया है। लोगों को जागरुक करने के साथ ही मॉकड्रिल के जरिए भी लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक नवागत पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग सहित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा को सुदृढ़ और उन्नत किया जाए। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर भौतिक सुरक्षा, निगरानी प्रणाली और परिधि सुरक्षा को मजबूत किया जाए। जिलाधिकारी ने आंतरिक सुरक्षा...