मैनपुरी, फरवरी 17 -- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 15 लोगों की मौत होने के बाद मैनपुरी प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के भीड़ भरे स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी है। रविवार की रात डीएम, एसपी ने रेलवे प्रशासन के साथ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया। यहां आने वाली ट्रेनों के ठहराव के समय और भीड़ की स्थिति पर चर्चा की और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बस स्टैंड पर भी भीड़ के प्रबंध देखे गए। डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह रविवार की रात रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां जीआरपी और कोतवाली पुलिस के साथ स्टेशन परिसर के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। यहां प्लेटफार्म के निकट ही स्टेशन की नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। इस निर्माण की जानकारी ली गई, साथ ही दिल्ली से मैनपुरी, फर्र...