बागपत, मई 28 -- पुसार-बराल मार्ग पर दोघट के निकट स्टेरिंग फेल होने के कारण डीसीएम सामने से आ रही बुलेरों गाड़ी से टकरा गई। डीसीएम गाड़ी सड़क किनारे खेत में जा गिरी। जिसमे डीसीएम चालक समेत दो लोग घायल हो गए। डीसीएम गाड़ी को बामनौली हरियाणा निवासी विक्की चला रहा था साथ में ही उसका दोस्त रौनक बैठा हुआ था। वे डीसीएम गाड़ी में गुजरात से ट्रैक्टर की मशीन भरकर उत्तराखंड ले जा रहे थे। जैसे ही दोघट कस्बे के निकट पहुंचे तो अचानक गाड़ी की स्टेरिंग फेल हो गई। जिस पर सामने से आ रही बुलैरो कार से गाड़ी टकरा गई। जिसमे बुलेरो चालक बाल बाल बचा जबकि डीसीएम गाड़ी सड़क किनारे खेत में जा गिरी। जिसमे चालक विक्की व रौनक घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने बड़ौत अस्पताल भिजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...