बरेली, मई 25 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। स्टेयर नेशनल गेम्स में जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 19 से 22 मई तक हुई थी। इसमें 17 राज्यों के छह हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिंगल बेल्स के भी नौ खिलाड़ियों ने 13 खेलों में भाग लिया। अंडर-10 एथलेटिक में अंशिका दिवाकर ने गोल्ड जीता। अंडर-17 में मो. जैस ने 200 मीटर रेस और भाल फेंक में गोल्ड मेडल जीता। अंडर-19 में सुहानी भास्कर ने 100 मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अंडर-19 में अनुज कुमार सिंह ने 100 मीटर और 200 मीटर रेस में कांस्य पदक जीते। चार गुणा 100 मीटर रेस में अनुज कुमार सिंह, आर्यन यादव, पारस गंगवार और मो. जैस की चौकड़ी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वॉलीबाल में जिंगल बेल्स को तीसरा स्थान मिला। चेयरमैन योगेश ...