गया, जून 8 -- स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण शनिवार की देर रात आमस थाने से कुछ दूरी पर जीटी रोड दक्षिणी लेन पर एक टेलर पलट गया। रोड के बीचोबीच मालवाहक टेलर के पलट जाने से सात घंटे से अधिक समय के लिए दक्षिणी लेन पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। इस वजह पथरा मोड़ से आमस बंगला तक उतरी लेन को वन वे कर दिया गया। बाद में टेलर में लदी सामानों को खाली कर क्रेन की मदद से हटाया गया। कोलकाता से बरेली जा रहे टेलर के चालक ने बताया कि तेज रफ्तार में अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण असंतुलित होकर पहले डिवाइडर से टक्कर हो गई। इसके बाद रोड के बीचोबीच पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...