गिरडीह, जून 21 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड अंतर्गत अंबाडीह मोड़ के पास शुक्रवार को हुई सड़क दुघर्टना में दो व्यक्ति घायल हो गये। दोनों का इलाज बगोदर ट्रामा सेंटर में किया गया। घायलों में सरिया के प्रकाश यादव एवं रवि कुमार शामिल है। इसमें प्रकाश यादव वैन का ड्राइवर है। उन्होंने बताया कि दोनों एक पिकअप वैन में सवार होकर विष्णुगढ़ से सरिया लौट रहे थे। इसी बीच वैन का स्टेयरिंग लॉक हो गया। इससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं दुर्घटनाग्रस्त वैन को जब्त कर लिया। ड्राइवर ने बताया कि शादी का सामान पहुंचाकर बिष्णुगढ से लौट रहे थे। इस बीच गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक होने से गाड़ी पलट गई। मौके पर उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह भी पहुंचे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...