सहारनपुर, अगस्त 3 -- बेहट दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। सहारनपुर से विकासनगर जा रही प्राइवेट यात्री बस का स्टेयरिंग फेल होने से सड़क किनारे खाई में उतर गई। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। बस में 35-40 यात्री सवार थे, गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। हादसा सुबह करीब 10 बजे हाईवे पर स्थित गांव बाबैल बुजुर्ग के पास हुआ है। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सहारनपुर-विकासनगर रूट की प्राइवेट यात्री बस सवारी लेकर विकासनगर जा रही थी। हाईवे पर अचानक टॉय रॉड की गोली निकलने से बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बेकाबू बस सड़क किनारे खाई में उतर गई। हादसे के समय बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों यात्रियों की मदद के लिए बस के पास पहुंचे और सभी को बाहर निकलने में मदद की। हादसे में किसी भी यात्री को चोट न...