नोएडा, अगस्त 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एलजी गोल चक्कर के समीप सोमवार दोपहर निजी स्कूल की बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। इस बीच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के वक्त बस में छात्र थे। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल प्रबंधन के मुताबिक स्कूल की बस स्टेयरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित हो गई थी। चालक ने सूझबूझ और साहस का परिचय देकर बस को नियंत्रित किया। इससे हादसा टाल गया। इस घटना में किसी भी छात्र को चोट नहीं आई। सभी को तुरंत दूसरी बस के माध्यम से विद्यालय लाया गया। विद्यालय की निदेशक कंचन कुमारी ने कहा कि बस चालक और परिचालक पूरी तरह प्रशिक्षित हैं। किसी भी आपात स्थिति में कार्य करने में सक्षम हैं। इसी की वजह से घटना टल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...